दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हैदराबाद एनकाउंटर: जवानों को रोहतक के पिज्जा स्टोर ने दिया 5 लाख का इनाम - पिज्जा स्टोर

हैदराबाद वेटनरी डॉक्टर से रेप और हत्या करने वाले आरोपियों की एनकाउंटर करने वाले जवानों से प्रेरित होकर पिज्जा स्टोर ने हैदराबाद पुलिस के जवानों को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. यही नहीं कंपनी का कहना है कि आगे भी पुलिस और सेना के जवानों की तरफ से इस तरह की कार्रवाई की जाएगी तो कंपनी उनका हौसला बढ़ाएगी.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Dec 6, 2019, 9:53 PM IST

नई दिल्ली/रोहतक: देश को दहला देने वाले हैदराबाद रेप कांड के बाद चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराए जाने के बाद हैदराबाद पुलिस की जहां जय-जयकार हो रही है, वहीं दूसरी ओर रोहतक के पिज्जा स्टोर ने हैदराबाद पुलिस से खुश होकर 5 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा कर दी है.

जवानों को 5 लाख का इनाम

'आगे भी बढ़ाएंगे ऐसे ही हौसला'

कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि हैदराबाद पुलिस ने जो मामले में जो त्वरित कार्रवाई की है, उसी से प्रेरित होकर कंपनी ने हैदराबाद पुलिस के जवानों को 5 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. यही नहीं कंपनी का कहना है कि आगे भी पुलिस और सेना के जवानों की तरफ से इस तरह की कार्रवाई की जाएगी तो कंपनी उनका हौसला बढ़ाएगी.

शुक्रवार सुबह हुआ एनकाउंटर

बता दें कि शुक्रवार तड़के हैदराबाद पुलिस ने महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के चार आरोपियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया था. आरोपी तब मारे गए जब उन्होंने घटनास्थल से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की.

पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने को लेकर उन्हें घटनास्थल लेकर गई थी. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को उसी स्थान पर ढेर कर दिया गया जहां उन लोगों ने 27 नवंबर की रात को हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details