नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना में चोरों के हौसले बुलंद है. सोहना से आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. ऐसा ही मामला बीती रात सामने आया. जहां नकाबपोश चार बदमाशों ने एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच दुकानों पर हाथ साफ किया.
सोहना में चोरों का तांडव, देर रात पांच दुकानों का शटर उखाड़कर की गई लाखों की चोरी - सोहना में चोरी
सोहना के मेन बाजार में बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने एक साथ पांच दुकानों पर हाथ साफ किया. चोर काफी देर तक रेकी करते रहे. इसके बाद मौका पाकर चोरों ने पांच दुकानों के शटर उखाड़ दिए.
पांच दुकानों में एक साथ चोरी
ठंड ज्यादा होने की वजह से सोहना में बाजार जल्दी बंद कर दिए गए. इस बात का फायदा चार नकाबपोश चोरों ने उठाया. पहले तो चारों चोर कई देर तक बाजार में घूमकर रेकी करते रहे और फिर मौका मिलने पर चारों ने अलग-अलग कर पांच दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
देर रात चोरी की वारदात को दिया अंजाम
चोर की वारदात सीटीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में चोर काफी देर तक बाजार में घूमते दिखाई दिए. जिसके बाद एक-एक कर चोरों ने पांच दुकानों के शटर तोड़े और अंदर घुस गए. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि चोरों ने कितने की चोरी की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि चारों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.