नई दिल्ली/गुरुग्राम: पूरे देश के साथ-साथ साइबर सिटी गुरुग्राम में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इस महामारी के समय में भी कालाबाजारी कर अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम से सामने आया है जहां कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली रेमेडिसिवर इंजेक्शन की धड़ल्ले से कालाबाजारी की जा रही थी.
बहरहाल गुरुग्राम ड्रग विभाग ने शनिवार को रेमेडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया है. दरअसल, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कुछ दवाइयां ऐसी हैं जो कोरोना से जिंदगी बचा सकती हैं, लेकिन इन दवाइयों की कालाबाजारी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.
ऐसी एक दवाई और इंजेक्शन में से एक है रेमेडिसिवर इंजेक्शन जिसकी कालाबाजारी की जा रही है. गुरुग्राम ड्रग विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग रेमेडिसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं. जिसके बाद विभाग ने अपनी टीम गठित की और कालाबाजारी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया.