दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह: रेडक्रॉस समिति ने 50-60 हजार मास्क किए वितरित - delhi ncr news

नूंह रेडक्रॉस समिति कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद कर रहा है. अबतक समिति की तरफ से 50-60 हजार मास्क वितरित किये जा चुके हैं.

red cross committee providing food in quarantine center and isolation ward in nuh
रेडक्रॉस समिति

By

Published : May 31, 2020, 9:44 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिला रेडक्रॉस समिति अहम भूमिका निभा रही है. जिला रेडक्रॉस समिति के सदस्य लगातार सभी डॉक्टर्स और नर्सों को दोनों समय का भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं जिन गांवों में कोरोना के मरीज मिलते हैं. उन गांवों में रेडक्रॉस के सदस्य घर-घर जाकर मास्क वितरित कर रहे हैं.

जिला प्रशिक्षण अधिकारी नरेंद्र कुंडू ने बताया कि हाल के दो-तीन दिनों में गांव अकबरपुर बिस्सर में 4 हजार मास्क, मोहम्मदपुर अहीर गांव में 2 हजार मास्क, नई गांव में 4 हजार मास्क वितरित किए जा चुके हैं. इसके अलावा जिले के सभी क्वारंटाइन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड में रेडक्रॉस समिति के सदस्य भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.

50-60 हजार मास्क वितरित किये गए

हरेंद्र कुंडू ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की सहायता में भी रेडक्रॉस समिति अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को जब बसों में सवार किया जाता है. तो रेडक्रॉस समिति उन्हें मास्क और सैनिटाइजर के साथ-साथ भोजन वितरित करती है.

रेडक्रॉस समिति नूंह जिले में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभाई है. यहीं वजह है कि ईद से ठीक एक दिन पहले नूंह कोरोना फ्री हो चुका था. अभी भी लगातार जिला रेडक्रॉस समिति अपने काम को बखूबी अंजाम देने में लगी हुई है. अब तक नूंह जिले में रेडक्रॉस समिति की तरफ से 50-60 हजार मास्क वितरित किये जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details