नई दिल्ली:राउज एवेन्यू कोर्ट ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी को 354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में छह दिनों की ईडी की हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि ईडी ने19 अगस्त की रात को रातुल पुरी को गिरफ्तार किया था. ईडी ने मंगलवार को रातुल पुरी को स्पेशल जज अरविंद कुमार की कोर्ट में पेश किया था.
रातुल पुरी मोजर बेयर फर्म के निदेशक रह चुके हैं. उनके खिलाफ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 354 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा करने का केस दर्ज कराया था. इस मामले में मोजर बेयर कंपनी के निदेशक दीपक पुरी, नीता पुरी, संजय जैन विनीत शर्मा पर भी केस दर्ज किया गया है.