नई दिल्ली/गुरुग्राम: प्रदेश के दूसरे राज्यस्तरीय बाल महोत्सव मेले के दूसरे दिन केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने शिरकत की और कहा कि आज प्रदेश और हिन्दूस्तान के बच्चे पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं. हमारे बच्चे किसी भी उपलब्धि को छू सकते हैं और बड़े अनोखे काम को कर सकते हैं.
वोट के सौदागरों को हजम नहीं हो रहा है CAA- केंद्रीय मंत्री - हरियाणा बाल मोहत्सव गुरुग्राम
गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में हरियाणा बाल कल्याण परिषद की तरफ से पांच दिवसीय बाल मोहत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दूसरे दिन केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने शिरकत की.
साथ ही सीएए और एनआरसी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून का किसी भी भारतीय समुदाय से कोई संबंध नहीं है. ये कानून उन गैरमुस्लिम लोगों के लिए है जो दूसरे देशों से पीडित हैं. कुछ वोट के सौदागारों को ये कानून हजम नहीं हो रहा है जिसके के चलते वो लोग गलत संदेश लोगों को दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार ने संसद में अपनी बात साफ और आसान तरीखे रखी थी लेकिन ये लोग संसद में तो बहस नहीं करते और वहां से वॉक आउट कर जाते हैं फिर लोगों को बाहर गलत मैसेज के जरिए भड़काने का काम करते हैं. रत्न लाल कटारिया ने लोगों से शांति की अपील की है.