नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम से रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने दवाई के बहाने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना बंदूक दिखाकर महिला को ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी भी दी और करीब 1 हफ्ते बाद आरोपी ने पीड़िता की 14 वर्षीय बेटी को भी नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया.
करीब साढ़े 5 महीने बाद पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को आपबीती सुनाई. महिला के बयान दर्ज कर सेक्टर-10 थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फिलहाल आर्म्स एक्ट में भोंडसी जेल में बंद है. उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी.
दरअसल, मामला मार्च महीने का है, जब मूल रूप से जींद निवासी महिला अपने पति और बच्चों के साथ गढ़ी गांव में किराए पर रहती थी. इस दौरान पति का दोस्त गाडौली खुर्द निवासी युवक घर पर आता-जाता था. महिला का पति भी बीमार रहता था. वहीं 19 मार्च को महिला खुद बीमार हो गई. उसका हाल जानने के बहाने आरोपी महिला के घर आया और दवाई के बहाने नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया.
महिला के होश में आने पर आरोपी ने उसे वीडियो और बंदूक दिखाते हुए किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. जिससे महिला चुप हो गई. वहीं लॉकडाउन के दौरान महिला के पति को हार्ट अटैक आने पर रोहतक लेकर चली गई और अपनी 14 साल की बेटी को ननिहाल में छोड़ दिया. आरोपी ननिहाल पहुंच गया और नाबालिग को सुनसान जगह ले गया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो भी बना लिया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं बीती 28 जून को महिला के पति की मौत हो गई, लेकिन डर से उसने ये बात किसी को नहीं बताई. ऐसे में महिला ने परिजनों की मदद से और एनजीओ की मदद से पुलिस को शिकायत दी. जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया. वहीं सेक्टर-10ए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. फिलहाल में जेल में बंद है. उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी.