दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने दिया 14 करोड़ की रेल परियोजनाओं का तोहफा - gurugram railway scheme Foundation stone

सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेलवे की करीब 14 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की इन परियोजनाओं का फायदा आम लोगों को मिलेगा.

rao inderjeet singh gurugram
गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने दिया 14 करोड़ की रेल परियोजनाओं का तोहफा

By

Published : Feb 15, 2021, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह सोमवार को रेलवे की करीब 14 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया. गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर बने फुटओवर ब्रिज का शुभारंभ सोमवार को केंद्रीय मंत्री किया. फुटओवर ब्रिज के बनने के बाद राजेंद्र पार्क के आसपास स्थित विभिन्न कॉलोनियों के लाखों लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा.

क्लिक कर देखें वीडियो.

केंद्रीय मंत्री पटौदी के जाटोली फाटक संख्या 46 पर बनने वाले अंडरपास का भी शिलान्यास किया. जिसकी मांग लंबे समय से लोगों की ओर से की जा रही थी. केंद्रीय मंत्री रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज के साथ एस्केलेटर शुभारंभ भी किया, जिससे रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर चढ़ने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा.

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आर पार फुटओवर ब्रिज की मांग कई वर्षों से यहां के निवासियों की थी जिसको लेकर वो भी लगातार प्रयासरत थे. काफी प्रयासों के बाद योजना सिरे चढ़कर रूप लेने जा रही है. उन्होंने बताया कि फुट ओवरब्रिज का निर्माण करीब 9 करोड़ की लागत से हो रहा है.

फुटओवर ब्रिज के निर्माण में नगर निगम ने भी राशि देकर रेलवे का सहयोग किया है. ये फुटओवर ब्रिज राजेंद्र पार्क के आसपास की विभिन्न कॉलोनियों को जोड़ने के साथ लोगों को निर्बाध रूप से रेलवे स्टेशन पार करने की सुविधा प्रदान करेगा. फुटओवर ब्रिज में रेलवे स्टेशन पर चढ़ने उतरने के लिए एस्केलेटर की सुविधा भी मुहैया कराई गई है. जिसमें करीब 2 करोड़ रुपये की लागत आई है.

इस सुविधा से रेलवे स्टेशन से ब्रिज पर चढ़ने वाले उतरने वाले यात्रियों के साथ-साथ बुजुर्ग व बीमार यात्रियों को उसका लाभ मिल सकेगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पटौदी के जाटोली फाटक संख्या 46 पर बनने वाले अंडरपास के निर्माण का शिलान्यास भी इस अवसर पर किया गया. करीब 2.75 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले अंडरपास के बनने के बाद यात्रियों को सुविधा का लाभ मिल सकेगा.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: 24 घंटे में सामने आए 141 नए कोरोना केस, 0.36 फीसदी संक्रमण दर

राव ने बताया कि गढ़ी हरसरू रेलवे लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य भी पूरा हो चुका है. जल्दी ही सेफ्टी कमिश्नर लाइन का दौरा कर तकनीकी रूप से ट्रेन संचालन के मंजूरी देंगे. 11 करोड़ की लागत से इस रूट पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा होने जा रहा है. राव ने कहा कि दिल्ली-जयपुर रेलवे लाइन इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो चुका है और इस रूट पर अनेकों ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन के साथ चल रही हैं, जिससे दैनिक यात्रियों की यात्रा के समय में काफी कटौती हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details