नई दिल्ली/कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव के रणक्षेत्र में सभी राजनीतिक दल उतर चुके हैं. नेता और कार्यकर्ताओं ने चुनावी प्रचारी की गति तेज कर दी है और किसी न किसी तरीके जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. चुनावी प्रचार में नेता कई तरह की बातें करते हैं, लेकिन हर राजनीतिक बात का अपना स्तर होता है. जिसे नेताओं को बना कर रखना चाहिए. लेकिन कुछ नेता प्रचार के दौरान अति उत्साहित नजर आ रहे हैं.
रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी और अमित शाह का उड़ाया मजाक सुरजेवाला ने पीएम और अमित शाह का उड़ाया मजाक
कैथल से कांग्रेस प्रत्याशी एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. वीडियो में सुरजेवाला एक सभा को संबोधित करते नजर आ रहे हैं.
सुरजेवाला ने अमित शाह को बताया मोटा आदमी
रणदीप सुरजेवाला वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि एक आएगा मित्रों-मित्रों भाइयों बहनों कर के निकल जाएगा. ये बात वो प्रधानमंत्री मोदी के लिए कह रहे हैं. सुरजेवाला यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि एक मोटा सा आदमी आएगा और एक सोफे पर अकेले बैठेगा. कुछ पुलिस वाले खड़े होंगे उसके साथ और हाथ हिलाकर बोलता जाएगा.
क्या राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता को ऐसी भाषा शोभा देती है?
अब रणदीप सुरजेवाला शायद ही जानते हों कि उनका ये वीडियो वायरल होगा, लेकिन इतना जरूर है कि एक राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ता को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती. जनता चुनाव में प्रतिनिधि को चुनने से पहले कई बार सोचती है, लेकिन जनता के सामने खुद को ऐसे प्रदर्शित करना बिल्कुल गलत है.
कांग्रेस सेल्फ गोल में माहिर!
रणदीप सुरजेवाला का ये वीडियो कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव में सेल्फ गोल साबित हो सकता है. प्रधानमंत्री मोदी आने वाले कुछ ही दिनों में हरियाणा में प्रचार करते दिखेंगे. ऐसे में इस वीडियो का वायरल होना कांग्रेस के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है, क्योंकि बीजेपी ऐसे मुद्दों को चुनावी मुद्दे बनाने में माहिर है.