दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

SOG की कार्रवाई के बाद अब गुरुग्राम के इस होटल में शिफ्ट हुए राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायक - सीता होटल मानेसर गुरुग्राम

गुरुग्राम के मानेसर में रुके राजस्थान के बागी विधायकों ने नया ठिकाना ढूंढ लिया है. सूत्रों की माने तो करीब 19 विधायक बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट कंट्री क्लब को छोड़कर मानेसर के ही पास बने सीता होटल में ठहरे हैं.

rajasthan sachin pilot supporter
rajasthan sachin pilot supporter

By

Published : Jul 18, 2020, 2:26 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:गुरुग्राम के जिस होटल में राजस्थान एसओजी की तरफ से छानबीन की गई थी वहां से सभी विधायकों के जाने की खबर है. सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट गुट के विधायक अब गुरुग्राम के मानेसर स्थित सीता होटल में ठहरे हैं.

बागी विधायक जो बेस्ट वेस्टर्न रिजॉर्ट कंट्री क्लब में रुके थे, जैसे ही उन्हें पता चला कि उनके यहां होने की जानकारी मीडिया को मिल चुकी है तो ऐसे में उन्होंने वहां से निकलना ही बेहतर समझा. सूत्रों की मानें तो शुक्रवार सुबह तकरीबन 4 - 5 बजे कांग्रेस के करीब 19 बागी विधायक यहां से अपने सामान को अपनी गाड़ियों में लेकर रवाना हो गए. सूत्र बताते हैं कि राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायक गुरुग्राम जिले के मानेसर थाने के ठीक सामने सीता होटल में इस समय रुके हुए हैं.

SOG की टीम आज फिर करेगी छानबीन

दूसरी तरफ अगर बात आईटीसी ग्रैंड होटल की करें तो यहां पर राजस्थान सरकार से बर्खास्त किए गए दो मंत्री के अलावा कुछ निर्दलीय विधायक रुके हुए हैं. एसओजी की टीम शुक्रवार को इसी आईटीसी ग्रैंड होटल में राजस्थान के विधायकों के वॉइस सैंपल लेने पहुंची थी. जिसे लेकर भी काफी बवाल मचा था. आज भी एसओजी की टीम राजस्थान से हरियाणा के गुरुग्राम और नूंह जिले की तरफ रुख कर सकती है और इस इलाके में रुके विधायकों के बारे में पता लगा कर ऑडियो टेप को लेकर बयान दर्ज कर सकती है.

कुल मिलाकर कांग्रेस के बागी विधायक और निर्दलीय विधायकों के वॉइस सैंपल लेने के लिए एसओजी की टीम लगातार हरियाणा में डेरा डाले हुए है. अब देखना ये है कि एसओजी की टीम को शुक्रवार की तरह शनिवार को भी विधायकों तक पहुंचने में कोई दिक्कत आती है या फिर राजस्थान के कांग्रेस के बागी विधायकों का पता लगाकर एसओजी की टीम उनसे आसानी से वॉइस सैंपल लेकर अपने काम को आगे बढ़ाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details