नई दिल्ली/गुरुग्राम: सोहना की अनाज मंडी में एक अक्टूबर से सरकारी खरीद शुरू हो गई है. लेकिन इस बार मार्केट कमेटी द्वारा किसानों के लिए रोस्टर नहीं बनाये गए हैं. जिससे पहले ही दिन सिर्फ तीन किसान ही अपने बाजरे की फसल को बेचने के लिए मार्केट में पहुंचे.
मिली जानकारी के अनुसार वो किसान जिन्होंने अपनी फसल सरकारी रेट पर बेचने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया हुआ है वो किसान अपनी फसल 15 नवंबर तक सरकारी रेट पर बेच सकते हैं. वहीं अबकी बार पोर्टल में फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों के फोन पर फसल बेचने के लिए मैसेज आएगा.