नई दिल्ली/गुरुग्राम: शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े नूंह जिले की बेटी पीएम नरेंद्र मोदी से आगामी 20 जनवरी को ताल कटोरा नई दिल्ली में होने जा रही परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में लड़कियों की शिक्षा को लेकर समाज की सोच और सरकारों की व्यवस्था को लेकर सवाल करेगी. मेवात मॉडल स्कूल पुन्हाना में 12 वीं की छात्रा के चयन से स्कूल प्रशासन, सहपाठियों - अभिभावकों से लेकर इलाके में खुशी की लहर है.
पुन्हाना की बेटी मंजूमन करेंगी पीएम से सवाल मंजुमन करेंगी पीएम से सवाल
लड़की का नाम मंजुमन है. चार भाई बहनों में मंजुमन सबसे छोटी है. पढ़ने से लेकर अन्य कार्यों में भी मंजुमन सब पर भारी पड़ती है.
पीएम नरेंद्र मोदी से कैसे सीधा सवाल किया जाए, इसके लिए भी मंजुमन की पूरी तैयारी है. मंजुमन इस मौके को हाथ से जाने देना नहीं चाहती.आगामी 20 जनवरी तक एससीईआरटी गुरुग्राम में अब मंजुमन रहेगीं. गत 17 जनवरी को मंजूमन को गुरुग्राम भेजा जा चुका है. जहां उसे ट्रेंड किया जा रहा है.
व्योमेश का भी चयन हुआ
मंजूमन के अलावा नूंह जिले के मेवात मॉडल स्कूल के छात्र व्योमेश निवासी साकरस का भी चयन हुआ है. मेवात मॉडल स्कूल पुन्हाना की कुल चार लड़कियों ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए चार बेटियों ने आवेदन किया था, लेकिन कामयाबी सिर्फ मंजुमन को ही मिली.
मंजुमन के चयन से सहपाठी खुश
उसकी क्लास की छात्रा अफसा अख्तर, कृति गोयल के अलावा मुस्कान गर्ग कक्षा नवीं ने भी आवेदन किया था, लेकिन उनका चयन नहीं हो पाया. तीनों लड़कियां चयन नहीं होने से नाराज तो हैं, लेकिन उन्हें अपनी सहपाठी मंजुमन के चयन से खुशी है. उन्हें यकीन है कि मंजुमन के पीएम नरेंद्र मोदी से संवाद के बाद बेटियों की तालीम को लेकर लोगों की सोच बदलेगी और मेवात की शिक्षा व्यवस्था को चार चांद अवश्य लगेंगे.
ऐसे हुआ चयन
मंजुमन के टीचर जितेंद्र कुमार एवं अध्यापक पिता असरुद्दीन ने पत्रकारों को बताया कि दिसंबर महीने के आखिर में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन हुए. स्कूल की चार छात्राओं ने पांच अलग-अलग टॉपिक्स पर आवेदन किया. मंजुमन ने आभार प्रकट करने पर अपने विचार व्यक्त किए उनके ये विचार इतने बेहतर थे कि उन्होंने सीधा देश के पीएम से उनकी मुलाकात का रास्ता साफ कर दिया. मंजुमन अब आगामी 20 जनवरी को तालकटोरा स्टेडियम में पीएम से क्या संवाद करेगी. इस पर सबकी नजरें टिकी रहने वाली हैं.
नूंह जिले की ये पहली बेटी होगी, जो इस तरह के कार्यक्रम के लिए चयनित हुई हैं. कुल मिलाकर देश के साथ-साथ सूबे का सबसे पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र पुन्हाना एक बार फिर एक बेटी की वजह से सुर्खियों में आ गया है. खास बात ये है कि मंजुमन जिस स्कूल में पढ़ती हैं. उसमें विकास और सुधार की बहुत गुंजाईश है.