नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम को लेकर प्रशासन और सरकार तमाम विकास के दावे तो करते हैं, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है. बारिश होते ही गुरुग्राम की सड़कों पर पानी भर जाता है. कई जगह तो बारिश की वजह से सड़कें भी टूट गई हैं. जहां पानी भरने की समस्या बनी रहती है. इन सड़कों से जब भी लोग निकलते हैं तो सरकार और प्रशासन को कोसते हैं.
बारिश होते ही सीवर ओवरफ्लो हो जाते हैं गुरुग्राम नगर निगम दावा कर रहा है कि गुरुग्राम साफ सुथरा है, लोगों बेहतर सुविधाएं दी जा रही है, लेकिन यहां की सड़कें बारिश होते ही दम तोड़ देती हैं. बारिश के बाद सड़कों को देखकर लगता है, इनका मेकअप हट गया है. बारिश का पानी लोगों के घरों में भर जाता है. ये समस्या सेक्टर-46 में सबसे ज्यादा बनी हुई है. लोग कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन हल दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा.
यहां पानी भरने का सबसे बड़ा कारण ड्रेन की सफाई न होना है. यहां से जाने वाली स्ट्रोम ड्रेन की सफाई पिछले कई सालों से नहीं हुई है. जिससे बारिश का पानी सीवर में जाने के कारण सेक्टर के सारे सीवर ओवरफ्लो हो जाते हैं. जिससे सेक्टर के घरों में पानी भर जाता है. बारिश के दौरान तो सेक्टर तलाब नुमा नजर आता है. लोगों का ये भी आरोप है. सडक किनारे गंदगी इतनी ज्यादा बड़ गई है कि लोगों को वहां से निकलने में भी परेशानी हो रही है.
लोगों का कहना है कि अधिकारियों से लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है. अधिकारियों को इस बारे में कई बार अवगत किया जा चुका है, लेकिन कुछ भी कदम अभी तक नहीं उठाया गया है. आरडब्ल्यूए अपने लेवल पर काम करके कुछ राहत दे रही है, लेकिन नगर निगम की तरफ से इस सेक्टर की कोई सुध नहीं ली जा रही है. लोगों का कहना है कि इस सेक्टर में सफाई के साथ-साथ दूसरी जो सुविधा होनी चाहिए वो नहीं मिल रही हैं.