नई दिल्ली/गुरुग्राम: लॉकडाउन की वजह से बंद पड़े मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट में आज से दोबारा प्रोडक्शन शुरू हो रहा है. कंपनी कारों का उत्पादन करीब 50 दिन के ब्रेक के बाद शुरू करने जा रही है. मारुति सुजुकी फिलहाल मानेसर प्लांट में सिर्फ एक ही शिफ्ट में उत्पादन करेगी.
बता दें कि देश में लगे लॉकडाउन की वजह से सभी उद्योग बंद पड़े थे. ऐसे में लॉकडाउन के तीसरे चरण में उद्योग को फिर से खोला जा रहा है, लेकिन बता दें कि कुछ ही कर्मचारियों के साथ और सरकारी शर्तों को मानते हुए ही उद्योग दोबारा शुरू करने की अनुमति दी गई है.
प्रोडक्शन शुरू करने के परमिशन सर्टिफिकेट की कॉपी सरकार की ओर से छूट मिलने के बाद मारुति सुजुकी ने पूरे देश में सिर्फ 600 डीलरशिप को ही खोला है. बता दें कि मारुति के एक और प्लांट गुरुग्राम के सेक्टर-18 में भी है. जिसे फिलहाल नहीं खोला जा रहा है. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम स्थित प्लांट को खोलने की भी कंपनी तैयारी कर रही है. इस दिशा में सरकारी स्तर पर धीरे-धीरे प्रयास किए जा रहे हैं.
मौजूदा वक्त में मारुति सुजुकी के मानेसर प्लांट में डिजायर, वैगनआर, मारुति एस-प्रेसो, मारुति सुजुकी सियाज और मारुति सुजुकी अर्टिगा का उत्पादन किया जाता है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि उत्पादन के दौरान कर्मचारियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. सरकार की ओर से मिली गाइडलाइन की पालना की जाएगी.