दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में सीरो सर्वेक्षण के लिए तैयारियां पूरी, 13 टीमों का गठन - नूंह तैयारियां सीरो सर्वेक्षण

नूंह जिले में सीरो सर्वेक्षण के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसके लिए 13 टीमों का गठन नूंह जिले में किया गया है. प्रत्येक टीम में 3 सदस्य हैं, जिनमें एक डॉक्टर, एक हेल्थ वर्कर और एक लैब टेक्नीशियन शामिल है.

Preparations for sero survey completed in Nuh Health Department made 13 teams
सीरो सर्वेक्षण के लिए तैयारियां पूरी

By

Published : Aug 12, 2020, 10:11 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:प्रदेशभर में सीरो सर्वेक्षण किया जाना है. इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में 880 लोगों का रेंडम टेस्ट किया जाएगा. इसी कड़ी में नूंह जिले में भी तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसके लिए नूंह में स्वास्थ्य विभाग को 10 किट मिल चुकी हैं. इस एक किट में करीब 100 उपकरण आते हैं.

सीरो सर्वेक्षण के लिए तैयारियां पूरी

सीरो सर्वेक्षण से एंटी बॉडीज का लगेगा पता

इस सर्वेक्षण से ये पता लगाया जाएगा कि सधारण तरीके से कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों के अलावा क्षेत्र में ऐसे कितने लोग हैं, जो कोरोना के संक्रमित हुए और अपने आप ठीक हो गए. इस तरह के सर्वेक्षण से देशभर में एंटीबॉडीज का पता लगाया जा रहा है.

जिले में 13 टीमों का हुआ गठन

इस बारे में जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि सीरो सर्वेक्षण योजना के लिए 13 टीमों का गठन जिले में किया गया है. प्रत्येक टीम में 3 सदस्य हैं, जिनमें एक डॉक्टर, एक हेल्थ वर्कर और एक लैब टेक्नीशियन शामिल है. इस योजना के लिए आशीष सिंगला को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है.

नूंह के चारों पीएचसी में लिए जाएंगे सैंपल

डॉ. अरविंद ने बताया कि यह 3 टीमें जिले नूंह, पुनहाना, फिरोजपुर झिरका और तावडू क्लस्टर की चार पीएचसी के अंतर्गत आने वाले सब सेंटरों पर जाएगी और जिले में चारों तरफ से खून की जांच लोगों की जाएगी. डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि इन 880 सैंपल के बाद जो नतीजे निकल कर सामने आएंगे. उसे स्वास्थ्य विभाग हरियाणा को भेजा जाएगा.

पूरे हरियाणा में हो रहा है सर्वेक्षण

सीरो सर्वेक्षण प्रदेश के सभी 22 जिलों में किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तैयारियां भी पूरी कर ली हैं. जैसे ही उच्चाधिकारियों का आदेश प्राप्त होगा उनकी जांच शुरू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details