नई दिल्ली/नूंह: पुन्हाना उपमंडल के लुहिंगाकलां गांव में गौ तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपियों ने जमकर पथराव और फायरिंग की. पथराव में पुन्हाना पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया और दो होमगार्ड के जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुन्हाना पुलिस ने पुलिस पर फायरिंग और पथराव के आरोप में लगभग दो दर्जन नामजद सहित लगभग 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के जवान कम थे और हमलावरों की संख्या अधिक थी. जिसकी वजह से वो आसानी से भागने में कामयाब हो गए , लेकिन अब पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है. जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात्रि पुन्हाना थाना प्रभारी को गौरक्षक दल के सदस्य से सूचना मिली कि लुहिंगाकलां गांव के कुछ लोग गौकशी कर गौमांस पिकअप में भरकर दिल्ली की तरफ जाने की तैयारी कर रहे हैं. जिस पर पुन्हाना पुलिस तीन गाड़ियों में सवार होकर लुहिंगाकलां गांव में मौके पर पहुंच गई.