दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: पुलिस ने तस्करी कर लाई जा रही शराब की भारी खेप को किया जब्त - गुरुग्राम में 475 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

गुरुग्राम पुलिस ने शराब तस्करों पर नकेल कसते हुए दिल्ली-जयपुर हाइवे पर जांच के दौरान शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. जांच के दौरान पुलिस को करीब 475 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है.

police seized 475 cases liquor being smuggled in gurugram
शराब की भारी खेप को किया जब्त

By

Published : Feb 22, 2020, 9:45 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:पुलिस की क्राइम यूनिट ने दिल्ली - जयपुर हाइवे पर मानेसर थाना क्षेत्रों में तस्करी कर लाई जा रही शराब की भारी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि शराब तस्करी को लेकर गुरुग्राम पुलिस स्पेशल ड्राइव चलाई हुई है.

शराब की भारी खेप को किया जब्त

475 पेटी अंग्रेजी शराब को पुलिस ने किया जब्त

पुलिस ने बताया कि दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पुलिस ने एक ट्रक को चेक किया. चेकिंग के दौरान ट्रक में से पुलिस को भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि यह ट्रक शराब की तस्करी कर बिहार जा रही थी.

पुलिस के अनुसार ट्रक चालक ने पुलिस को चकमा देने के लिए ट्रक में कूड़ा भरा हुआ था और उसके अंदर शराब की पेटियां छुपाई हुई थी. पुलिस ने तकरीबन 475 पेटी अंग्रेजी शराब को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

मामले में एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने कहा कि सेक्टर 40 क्राइम यूनिट ने मानेसर इलाके में एक ट्रक में भरी 475 शराब की पेटियों के साथ आरोपी को पकड़ा है. उन्होंने कहा कि पकड़ी गई शराब की खेप को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

शराब तस्करों के नेटवर्क को पुलिस पहचानने में नाकाम

गौरतलब रहे बीते एक साल में गुरुग्राम पुलिस शराब तस्करी मामलो में करोड़ों की शराब बरामद कर इसमे लिप्त तस्करों के खुलासे किये हैं, लेकिन इसमें शामिल बड़े तस्कर या फिर शराब तस्करी से जुड़े लोगों का क्या नेटवर्क है. इसका खुलासा गुरुग्राम पुलिस अभी तक नही कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details