दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह: पुलिस ने 7 घंटे गांव को सील कर चलाया सर्च ऑपरेशन, हिरासत में 21 संदिग्ध - nuh police search operation

नूंह पुलिस ने सात घंटे तक गांव नई और गांव सुनहेड़ा में सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने इस दौरान कई अवैध वाहन और 21 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस इससे पहले भी कई गांवों को सील कर इस प्रकार के अभियान चला चुकी है.

nooh police
nooh police

By

Published : Jul 8, 2020, 7:33 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में हरियाणा पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने गौ तस्करों, वाहन चोरों, टटलू काटने वाले गैंग और अवैध माइनिंग पर रोक लगाने के लिए नई गांव और सुनहेड़ा गांव में विशेष जांच अभियान चलाया. इस अभियान की अगुवाई पुन्हाना के उप पुलिस अधीक्षक विवेक चौधरी ने की. इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने कई वाहन और 21 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया.

नूंह में पुलिस ने 7 घंटे गांव को सील कर चलाया सर्च ऑपरेशन

इस बारे में जानाकरी देते हुए एसएचओ अजयवीर ने बताया कि पुलिस ने अपराध रोकने के लिए गांव नई और गांव सुनहेड़ा में दबिश देकर सुबह 4:00 बजे से 11:00 बजे तक सघन तलाशी अभियान चलाया. वहीं तलाशी अभियान शुरू करने से पहले पुलिस ने गांव को चारों तरफ से सील कर दिया था, ताकि किसी भी प्रकार के अपराधी गांव से भाग न सकें. तलाशी अभियान के दौरान ये भी सुनिश्चित किया गया कि गांव के किसी आम आदमी को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.

वहीं तलाशी अभियान के दौरान गौ तस्करों, वाहन चोरों, टटलू काटने वाली गैंग, अवैध माइनिंग, और बेल जंपर के घरों पर दबिश दी गई. तलाशी अभियान में पुलिस को करीब 7 संदिग्ध मोटरसाइकिल, ओवरलोड वाहन और माइनिंग के ट्रेक्टर और 21 संदिग्ध लोग मिले. जिन्हें हिरासत में लिया गया. पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों की अपराधिक रिकॉर्ड और बाइक के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है.

सीनियर अधिकारी रहे मौजूद

अभियान के दौरान गांव के लोगों के विरोध को ध्यान में रखते हुए जिला नूंह के कई एसएचओ, चौकी इंचार्ज, सीआईए स्टाफ पुन्हानां और पुलिस लाइन नूंह से काफी मात्रा में पुलिसबल मौजूद रहें. जिसमें महिला पुलिस कर्मचारी शामिल करके 7 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया. डीएसपी पुन्हानां विवेक चौधरी की अगुवाई में इससे पहले भी जमालगढ़, रिठठ, शाहचोखा और झिमरावट गांवों में इस प्रकार के चार अभियान चलाए जा चुके हैं. इसमें नूंह पुलिस को काफी सफलता हासिल हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details