नई दिल्ली/नूंह: केएमपी एक्सप्रेसवे पर रेवासन गांव के पास टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे दर्जनों किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. किसानों की चेतावनी के बाद पहले से ही एक्सप्रेसवे पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था और अब जैसे ही किसानों ने टोल को बंद करने की कोशिश की तो पुलिस ने किसानों को हिरासत में लेकर बस में बिठा दिया.
ये भी पढ़ें:दिल्ली के अस्पतालों के हालात खराब, खुद डॉक्टर हो रहे कोरोना संक्रमित
बता दें कि विरोध कर रहे किसानों में किसान नेता रमजान चौधरी एडवोकेट, रशीद अहमद एडवोकेट, मौलाना रफीक आजाद सहित दर्जनों किसानों ने टोल प्लाजा को रोकने की कोशिश की थी लेकिन पहले से ही तैनात भारी पुलिस बल ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.