नई दिल्ली/गुरुग्राम: किसान आंदोलन की गूंज अब दक्षिणी हरियाणा में भी सुनाई दे रही है. शुक्रवार दोपहर नेशनल हाईवे-48 स्थित खेड़की दौला टोल प्लाजा पर गुरुग्राम पुलिस ने किसानों के समूह को हिसारत में ले लिया.
खेड़की दौला टोल प्लाजा पर पुलिस ने 15 से 20 किसानों को हिरासत में लिया - किसान हिरासत गुरुग्राम पुलिस
गुरुग्राम पुलिस ने खेड़की दौला टोल प्लाजा पर 15 से 20 किसानों को हिरासत में लिया है.
पुलिस डीसीपी मानेसर निकिता गहलोत ने कहा कि इन किसानों ने धारा-144 का उल्लंघन किया है. जिसकी वजह से किसानों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक किसान खेड़की दौला टोल पर यातायात को ठप करना चाहते थे.
डीसीपी ने बताया कि हमें कुछ इनपुट मिले थे कि 15-20 लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठेंगे और आंदोलन कर खेड़की दौला टोल प्लाजा पर ट्रैफिक को रोक सकते हैं. किसानों के विरोध के समर्थन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ वीडियो भी पोस्ट किए गए थे. किसानों को धारा-144 के उल्लंघन में हिरासत में लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए किसान रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नारनौल और नूंह जिलों के विभिन्न गांवों से आए थे.