नूंह:पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश अनुसार अवैध हथियार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सहायक एसआई हंसराज पुलिस चौकी शहर फिरोजपुर झिरका के नेतृत्व में गठित टीम ने एक आरोपी को अवैध देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान आरिफ पुत्र गनी निवासी वार्ड नंबर 15, फिरोजपुर झिरका जिला नूंह के रूप में हुई है.
नूंह में अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - नूंह अवैध हथियार
नूंह के एसआई हंसराज पुलिस चौकी शहर फिरोजपुर झिरका पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डीएसपी सुधीर तनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक उप निरीक्षक हंसराज पुलिस चौकी शहर फिरोजपुर झिरका को 13 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली कि 8 दिसंबर को मिनी सचिवालय फिरोजपुर झिरका के सामने जो एक्सीडेंट हुआ था. उसमें वाजिद नाम के लड़के की मौत हो गई थी. उसकी लास के पास जो देसी कट्टा 315 बोर मिला था वह आरिफ पुत्र गन्नी निवासी गांव दोहा की तरफ से पैठ मोड दिल्ली- अलवर सड़क पर आ रहा आ रहे हैं. जिस सूचना पर नाकाबंदी करके आरिफ को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक जिंदा कारतूस बरामद किया.
पुलिस ने आरिफ से गहनता से पूछताछ करने पर पता चला मिनी सचिवालय फिरोजपुर झिरका के सामने जो एक्सीडेंट हुआ था उसमें वाजिद नाम के लड़के की मौत हो गई थी. उसके शव के पास जो देशी कट्टा 315 बोर मिला था वह मेरा था. जिस संबंध में आरोपी आरिफ के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत थाना फिरोजपुर झिरका में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.