दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह: लूट, हत्या और डकैती जैसे कई संगीन मामलों में नामजद आरोपी गिरफ्तार - संगीन वारदात आरोपी गिरफ्तार नूंह

नूंह के नगीना थाना क्षेत्र में डकैती, लूट और हत्या के कई वारदातों में शामिल एक शातिर बदमाश को पुलिस ने भीड़ की मदद से पकड़ लिया है. बदमाश की पहचान सद्दाम के रूप में हुई है. सद्दाम राजस्थान में भी कई वारदातों को अंजाम दिया है.

police arrested one accused in robbery and murder case in nuh
लूट आरोपी गिरफ्तार नूंह

By

Published : Aug 22, 2020, 10:40 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:जिला पुलिस ने राजस्थान और नूंह में तकरीबन दर्जन भर लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी एटीएम लूट इत्यादि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस ने भीड़ की मदद से शातिर अपराधी को दबोच लिया है. जबकी वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पकड़े गए आरोपी की पहचान सद्दाम के रूप में हुई है.

लूट, हत्या और डकैती जैसे कई संगीन मामलों में नामजद आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार 18-19 अगस्त की रात समय आयशर कैंटर चालक आरिफ दिल्ली से अपने गांव झिमरावट लौट रहा था. आरिफ ने बड़कली चौक पर रात करीब 12:00 बजे एक मिठाई की दुकान से मिठाई लेकर गाड़ी का रुख अपने गांव झिमरावट की तरफ किया तो उसी समय हवन नगर गांव के ब्रेकर के पास एक सेंट्रो कार उसके आगे आगे चलने लगी.

जब आरिफ को शक हुआ तो वो कैंटर की स्पीड बढ़ाकर कार से आगे निकलने की कोशिश करने लगा. तभी कार सवार बदमाशों ने कार को कैंटर के आगे खड़ा कर दिया. जिसके चलते आरिफ को कैंटर रोकना पड़ा. कैंटर रूकते ही कार से तीन बदमाश निकले और आरिफ से मार-पीट कर उसके आठ हजार रुपये लूट लिए. जिसके बाद आरिफ ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर मचते ही आस पास के लोग जग गए और घटना स्थल की तरफ दौड़े. भीड़ देखते ही सभी बदमाश कार में सवार होकर भागने लगे. तभी एक बदमाश सद्दाम को लोगों ने दबोच लिया. जबकी उसके तीन साथी कार में सवार होकर भाग निकलने में कामयाब हो गए. भीड़ ने भागने वाले तीन आरोपियों का भी खूब पीछा किया, लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर खानपुर घाटी गांव के पास अपनी सेंट्रो कार को छोड़कर अपराधी फरार हो गए.

नगीना थाना एसएचओ रमेश चंद ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और सद्दाम के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने ये भी बताया कि सद्दाम को दो दिन के रिमांड पर लेकर जब उससे पूछताछ की गई. तो पता चला कि उसने मानेसर, गोपालगढ़, पलवल, तावडू, किशनगढ़ ,पिनगवां इत्यादि में वारदातों को अंजाम दिया है.

उन्होंने बताया कि सेंट्रो कार पर जो नंबर प्लेट लगाई गई थी. वो किसी बाइक की नंबर प्लेट थी. सेंट्रो कार के अंदर अन्य नंबर प्लेट भी पुलिस को मिली है. एसएचओ रमेश चंद ने कहा कि जल्द ही अपराधी के साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. जिनसे लूट के 8 हजार रुपये के अलावा हथियार इत्यादि की बरामदगी करनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details