नई दिल्ली/नूंह: पिनगवां पुलिस ने गौ हत्या के मामाले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गौ हत्या का ये मामला 16 साल पहले का है. 16 से आरोपी पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था.
पुलिस ने के मुताबिक फखरुद्दीन के खिलाफ पुन्हाना पुलिस ने गौ हत्या की धाराओं के तहत गत 4 अप्रैल 2014 को मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस को उसी समय से आरोपी की तलाश थी. कई साल से आरोपी फरार चल रहा था.