नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया, जो पिछले 7 सालों से फरार चल रहा था. पकड़े गए आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रूपये का इनाम भी रखा हुआ था. आरोपी पर कई तरह के आरोप दर्ज हैं.
गुरुग्राम में मोस्ट वांटेड आरोपी गिरफ्तार बता दें कि गिरफ्तार किया गया आरोपी पिछले कई सालों से अपने नाम को बदल कर अलग-अलग जगह रह रहा था. आरोपी प्रभात हत्या, लूट, डकैती, चोरी, स्नेचिंग, आर्म्स एक्ट की लगभग दो दर्जन से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका है. आरोपी ने दिल्ली, बहादुरगढ और गुरुग्राम के कई घर में घुसकर चोरी, लूट, छीनाझपटी, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार जैसे अपराधों की 2 दर्जन वारदातों को अन्जाम दे चुका है.
आरोपी बीते 15-20 साल से अपराधों की दुनिया में सक्रिय था, जिसको दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस ने मोस्ट वांटेड घोषित किया हुआ था. दरअसल 2013 में गुरुग्राम के सुशांत लोक में आरोपी ने घर में चोरी कि वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद 2014 में आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने मोस्ट वांटेड घोषित कर दिया था. आरोपी इतना शातिर था कि वो दिल्ली के आसपास के इलाकों में अलग अलग नाम से वारदातों को अंजाम देता था.
पुलिस से बचने के लिए आरोपी अलग-अलग नाम का प्रयोग करता था. प्रभात कुमार उर्फ सोनू के नाम से ऑपरेट करता था. पुलिस को काफी कड़ी मशक्कत के बाद इस मोस्ट वांटेड आरोपी को गिरफ्तार करने की सफलता मिली है.
एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह की माने तो आरोपी एनसीआर में ज्यादातर वारदातो को अंजाम देता था. आरोपी को रिमांड पर लेकर सामान की बरामदगी की जाएगी. इसके साथ ही आरोपी के अन्य साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं गुरुग्राम पुलिस इसको अपनी एक बड़ी सफलता मान रही है.