दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गाड़ियों की चोरी करने वाला शातिर गिरोह चढ़ा हत्थे - thief group

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में चोरी करने वाले गिरोह को गुरुग्राम पुलिस ने पकड़ा. इस गिरोह पर गुरुग्राम के अलग-अलग कोने से तकरीबन 40 से 45 गाड़ियां चोरी करने का इल्जाम.

गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा, etv bharat

By

Published : Jul 28, 2019, 2:35 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस ने चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह को पकड़ा है. इस गिरोह पर गुरुग्राम के अलग-अलग कोने से तकरीबन 40 से 45 गाड़ियां चोरी करने का आरोप है. यह गिरोह पिछले कई सालों से गुरुग्राम में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. इनका मकसद गुरुग्राम में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को चोरी कर दिल्ली से सटे राज्यों के चोर बाजारों में बेचना होता था.

गाड़ी चोरी करने वाला गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

ऐसे करते थे चोरी...

इन अपराधियों का चोरी करने का तरीका जरा हट के था. यह किसी भी गाड़ी को उठाने से पहले उस गाड़ी की रेकी करते थे. और खड़ी गाड़ी का ईसीएम और चेसिस नंबर बदलकर गाड़ी को चुराते थे. क्योंकि अगर किसी गाड़ी का ईसीएम और चेसिस नंबर बदल दिया जाए तो गाड़ी को बेचना आसान हो जाता है.

यह भी पढ़ें: स्पेशल: बेटियों के लिए शुरू की गई बीजेपी सरकार की इस बड़ी योजना की ये है सच्चाई

गुरुग्राम पुलिस ने इस गिरोह को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. ऐसे में गुरूग्राम में रहने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ी राहत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details