नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी की पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के कब्जे से गुरुग्राम पुलिस ने एक देसी कट्टा और 11 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
गुरुग्राम पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद के चलते गुरुग्राम का रहने वाला युवक उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार लेकर आया. साथ ही साथ 11 जिंदा कारतूस भी हथियार के साथ ही थे. आरोपी युवक की पहचान सुमित चौहान पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी फिरोज गांधी कॉलोनी गुरुग्राम के रूप में की गई है.
गुरुग्राम पुलिस की मानें तो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी सुमित ने अवैध हथियार रख रखा था, क्योंकि जब गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो हथियार पहले से ही लोडेड था.
फिलहाल, गुरुग्राम पुलिस ने साफ कर दिया है कि आरोपी युवक को रिमांड में लिया जाएगा. इसके बाद पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच करेगी, ताकि पता चल सके कि ये युवक लोडेड हथियार को कहां इस्तेमाल करने वाला था. इतना तो साफ है कि पुलिस ने इस युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर एक बड़ी वारदात को होने से टाल दिया है.