दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: फ्लिपकार्ट की गाड़ी लूटने का मामला, पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया - गुरुग्राम समाचार

पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन छात्रों पर आरोप है कि इन्होंने फ्लिपकार्ट की डिलीवरी वैन लूटी थी.

आरोपी etv bharat

By

Published : Aug 11, 2019, 5:48 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: पुलिस ने फ्लिपकार्ट की गाड़ी लूटने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल गुरुग्राम के डीएसडी कॉलेज में पढ़ने वाले 5 छात्रों ने फर्जी सिम से एक कैमरा बुक करके फ्लिपकार्ट की डिलीवरी वैन को लूट लिया था. इस मामले में सोहना क्राइम ब्रांच ने पांचों आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया है. आरोपियों में से दो आरोपी गांव रिठौज एक आरोपी गांव बहलपा और दो आरोपी गांव बिससर के रहने वाले हैं.

पांच आरोपी छात्र चढ़े पुलिस के हत्थे, देखिए वीडियो

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
जानकारी के मुताबिक छात्रों ने फर्जी सिम से फ्लिपकार्ट पर एक कैमरा बुक कराया, लेकिन जब सामान की डिलीवरी को लेकर फ्लिपकार्ट की गाड़ी आई. उस समय इन आरोपियों ने फ्लिपकार्ट की गाड़ी के चालक और डिलवरी मैन के साथ मारपीट कर उस गाड़ी को छीन लिया और सामान से भरी गाड़ी को लेकर फरार हो गए . आरोपी गाड़ी को रिठौज के जंगलों में छोड़कर उसमें रखे सामान को लेकर चले गए जिनको क्राइम टीम पुलिस ने सूचना के आधार पर पुराना अलवर रोड से पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details