दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'हमें किसी ने बंधक नहीं बनाया', गहलोत के आरोपों पर पायलट खेमे के विधायकों की दो टूक - Sachin Pilot latest news

CM गहलोत के आरोपों पर पायलट खेमे के विधायकों ने सफाई देते हुए कहा है कि हम अपनी मर्जी से दिल्ली में हैं, हमें किसी ने बंधक नहीं बनाया. विधायक सुरेश मोदी, मुरारी लाल मीणा और वेद प्रकाश ने वीडियो जारी कर यह कहा है.

pilot camp mlas clarify on cm gehlot allegations
गहलोत के आरोपों पर पायलट खेमे के विधायकों की दो टूक

By

Published : Jul 24, 2020, 6:19 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि कुछ विधायकों को हरियाणा के गुरुग्राम में बीजेपी की देखरेख में बंधक बनाया गया है. उन्होंने कहा था कि उन विधायकों को हो सकता है बाउंसर और पुलिस लगाकर रोका जा रहा हो. उनमें से कुछ लोग बीमार भी हैं, उनकी आंखों से आंसू भी आ रहे हैं और वह हमें टेलीफोन भी कर रहे हैं कि हमें छुड़ाया जाए. गहलोत ने कहा था कि इसकी परवाह केंद्र सरकार को नहीं है.

हम अपनी मर्जी से दिल्ली में हैंः सुरेश मोदी

हम अपनी मर्जी से दिल्ली में हैंः सुरेश मोदी

वहीं गहलोत के इस आरोप पर पायलट खेमे के विधायक सुरेश मोदी ने सफाई देते हुए कहा कि हमें किसी ने बंधक नहीं बनाया है, हम खुद की मर्जी से यहां हैं. उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम यहां पर हैं, क्योंकि हमारे प्रयासों के बावजूद सीएम गहलोत ने हमारे निर्वाचन क्षेत्रों में काम से संबंधित हमारी किसी भी मांग को नहीं सुना. उन्होंने कहा कि सीएम जिस तरह की बात कर रहे हैं वह शोभनीय नहीं है.

मुरारी लाल मीणा का बयान

हमें किसी ने बंधक नहीं बनाया हैः मुरारी लाल मीणा

दौसा से विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हमें किसी ने बंधक नहीं बनाया है. उन्होंने कहा कि हमसे कभी भी बीजेपी ने संपर्क नहीं किया है और साथ ही हमने भी कभी बीजेपी से संपर्क नहीं किया है. मीणा ने कहा कि हम पिछले डेढ़ सालों से उपेक्षा होकर दिल्ली आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि सीएम ने आज भी आरोप लगाया कि हमें बंधक बनाकर रखा हुआ है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके कारण हमारे परिवार वाले डरे हुए हैं.

हम पायलट के साथ हैंः वेद प्रकाश

हम पायलट के साथ हैंः वेद प्रकाश

साथ ही कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश ने कहा कि हम अपनी मर्जी से दिल्ली में है. हमें किसी ने बंधक नहीं बना रखा है और ना ही हमारे पास बाउंसर लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि हम सभी सचिन पायलट के साथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details