दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लोगों ने अपने पैसों से कराया सड़क निर्माण, उद्घाटन MLA ने किया - गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल

अशोक विहार फेस-3 के लोगों ने अपने पैसों से सड़क निर्माण कराया. सड़क का उद्घाटन गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल ने किया. इसके साथ ही लोगों ने उम्मीद जताई कि आयुध डिपो से 900 मीटर दायरे में सड़क निर्माण को लेकर कोर्ट का फैसला जल्द आएगा.

लोगों ने अपने पैसों से कराया निर्णाण etv bharat

By

Published : Aug 21, 2019, 2:15 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:जिले के अशोक विहार फेस-3 के लोगों ने अपने रुपये इकट्ठे कर सड़क का निर्माण कराया. इसका उद्घाटन गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल ने किया. लोगों ने विधायक का बड़े जोरों-शोरों से स्वागत किया. आयुध डिपो से 900 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य के लिए सरकारी राशि नहीं मिलती है. इस वजह से लोगों ने अपने पैसे से सड़क निर्माण कराया.

अशोक विहार फेस-3 के लोगों ने अपने पैसों से सड़क निर्माण कराया

विधायक ने सुनी समस्याएं

उद्घाटन के बाद विधायक उमेश अग्रवाल ने लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनीं. वहीं लोगों को आश्वासन दिया कि अब जल्द ही उनकी दूसरी समस्याओं का भी समाधान होगा. विधायक ने कहा कि सरकार अभी भी कोशिश कर रही है कि 900 मीटर से कैसे निर्माण कार्य के दायरे को 300 मीटर किया जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि अशोक विहार फेस 3 में पिछले दिनों में उन्होंने बिजली कनेक्शन पानी की समस्या और सीवर जैसी समस्याओं पर काम किया है. उनका कहना है कि काफी हद तक इन सभी समस्याओं का समाधान हो पाया है.

विधायक ने बताया कि पिछले 20 साल से यहां के लोग सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के लिए जूझ रहे थे. इस इलाके में एक लाख के करीब लोग रहते हैं. जिन्हें सड़क नहीं होने के कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details