नई दिल्ली/गुरुग्राम: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कस्बा की लोहिया धर्मशाला,फवारा चौक पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योग कराया गया. जिसमें कस्बा और क्षेत्र के लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. विश्व योग दिवस के मौके पर योगाचार्य मुकेश गर्ग ,सिमरन गुप्ता, खुशी जांगड़ा के अलावा योग में पीएचडी करने वाली विजाता आर्या ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए लोगों को योग के टिप्स दिए.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों ने किया योग आयुष कोच लगाए जाएंगे
योग दिवस के अवसर पर स्थानीय विधायक कंवर संजय सिंह भी ने भी योग किया. इस दौरान उन्होंने कहा की इम्यूनिटी पॉवर को बढ़ाने के लिए योग अति आवश्यक है, इसलिए योग जरूर करें और अपनी परिवार को भी कराएं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सभी को योग करना चाहिए और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए.
वहीं योग को हर व्यक्ति की जीवन शैली का हिस्सा बनाने के मकसद से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में योग एवं व्यायाम शालाएं खोली जा रही हैं. इन व्यायामशालाओं में प्रदेश सरकार ने योग वॉलंटियर लगाने का निर्णय लिया है. ये योग वॉलंटियर जिला परिषदों के माध्यम से लगाए जाएंगे और उसी गांव और आसपास के गांवों के युवाओं को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी.
ये निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हरियाणा योग परिषद की एक समीक्षा बैठक लिया गया. बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि इन योग वॉलंटियर्स के कामकाज की निगरानी के लिए नियमित भर्ती होने तक हर जिले में आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत आयुष कोच भी लगाए जाएंगे.