दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में धूमधाम से मनाया जा रहा है महाशिवरात्रि का पर्व

साइबर सिटी गुरुग्राम में महाशिवरात्रि के पर्व को मंदिरों में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है.

gurugram news  gurugram cyber city news  gurugram temples  gurugram mahashivaratri news  गुरुग्राम न्यूज  गुरुग्राम महाशिवरात्रि न्यूज  साइबर सिटी गुरुग्राम न्यूज  गुरुग्राम मंदिर  महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि का पर्व

By

Published : Mar 11, 2021, 9:48 PM IST

गुरुग्राम: देशभर में आज महाशिवरात्रि के पर्व की धूम मची हुई है. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. साइबर सिटी गुरुग्राम में महाशिवरात्रि के पर्व को मंदिरों में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा करने के लिए मंदिर में पहुंचकर शिवलिंग पर दूध व गंगा जल चढ़ाकर भगवान शिव की पूजा आराधना कर रहे हैं.

महाशिवरात्रि का पर्व

ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण, दिख रही भाजपा की बौखलाहट: सिसोदिया

मंदिर में कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंस रखने और मास्क पहनने के लिए भी निर्देश भी समय-समय पर दिए जा रहे हैं. बताया जाता है कि शिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. आज के दिन ही शिव-पार्वती की बारात भी निकाली जाती है. इस दिन श्रद्धालु शिवलिंग पर तीन पत्तों वाले 108 बेलपत्र , दूध, धतुरा और गन्ने का रस शिव जी को अर्पित करते हैं. कहा जाता है कि जल में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पण करने से भी शिव भगवान प्रसन्न होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details