नई दिल्ली/कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. इसी कड़ी में सभी नेताओं ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. कुरुक्षेत्र की पेहवा विधानसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने भारतीय हॉकी टीम के कैप्टन रहे संदीप सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. ईटीवी भारत की टीम ने उनसे प्रचार के दौरान खास बातचीत की.
बीजेपी प्रत्याशी संदीप सिंह का दावा बीजेपी ने खिलाड़ियों पर खेला दांव
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार बीजेपी ने तीन खिलाड़ियों पर अपना दांव खेला है. पेहवा सीट से हॉकी प्लेयर संदीप सिंह, चरखी दादरी सीट से महिला पहलवान बबीता फौगाट और सोनीपत की बरौदा सीट से पहलवान योगेश्वर दत्त भी पहली ही राजनीतिक पारी में झंडे गाड़ने को तैयार हैं. पेहवा से बीजेपी प्रत्याशी संदीप सिंह ने खास बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें पेहवा के लोगों को प्यार मिल रहा है. जो वोट के तौर पर 21 अक्टूबर को उनकी झोली में आएगा.
खेल और शिक्षा पर देंगे जोर
पेहवा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संदीप सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने पर खेल और शिक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. संदीप ने कहा कि उनके संकल्प पत्र में हर गांव में स्टेडियम बनाने का वादा किया गया है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. ताकि गांव के बच्चों को बाहर ना जाना पड़े. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में मेरिट तक पहुंचने के लिए बच्चों को क्वालिटी शिक्षा दी जाएगी.
पीएम और सीएम की नीतियों पर भरोसा
बीजेपी उम्मीदवार संदीप सिंह ने कहा कि जनता को पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल की नीतियों पर पूरा भरोसा है. तभी तो आज प्रदेश में बीजेपी की लहर है. आज दूसरी पार्टियों के नेता भी बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं. जिससे साफ पता चलता है कि मौजूदा और आने वाले वक्त भी बीजेपी का ही होगा.
पेहवा का किला भेदेंगे- संदीप सिंह
पेहवा विधानसभा सीट पर अब तक कभी भी बीजेपी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. लेकिन संदीप सिंह का दावा है कि इस बार पेहवा सीट पर कमल जरुर खिलेगा. वो हर हाल में पेहवा का ये किला जीत कर दिखाएंगे.