दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पलवल पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त कार्रवाई, नशीली दवाइयां बरामद - पलवल पुलिस अवैध नशीली दवाइयां छापेमारी

पलवल पुलिस और औषधि विभाग ने मिलकर छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे नशीली दवाइयों के कारोबार का पर्दाफाश किया.

Palwal police has raided and seized illegal drugs
पलवल पुलिस जैनदिनपुरा मुहल्ला छापेमारी पलवल पुलिस अवैध नशीली दवाइयां छापेमारी

By

Published : Jul 10, 2020, 12:37 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले के जैनदिपुरा मुहल्ले में जिला पुलिस और औषधी विभाग ने मिलकर संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि यहां अवैध रूप से नशीली दवाई बेचने का कारोबार चल रहा है. इस सूचना को आधार बनाकर पलवल पुलिस ने औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों के साथ छापेमारी की.

रेड में भारी मात्रा में नशीली दवाइयां हुईं बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की हैं. पुलिस ने मौके से आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. औषधि नियंत्रण अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी सुनील काफी दिनों से नशीली दवाइयों का कारोबार कर रहा था और युवाओं को नशे की तरफ धकेल रहा था.

इसी सूचना पर पुलिस विभाग और औषधि विभाग के अधिकारियों ने मिलकर छापेमारी अभियान चलाया. छापमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की हैं. शहर थाना प्रभारी नायब सिंह ने बताया कि उनको मुखबिर द्वारा सूचना मिली की जैनदिपुरा मुहल्ले में सुनील नाम का युवक नशीली दवाइयों का कारोबार कर रहा है.

छानबीन के बाद पता चला कि आरोपी किसी दूसरी जगह पर मेडिकल स्टोर भी चलाता है. पुलिस ने जब मेडिकल स्टोर पर छापा मारा तो वहां से भी नशीली दवाइयां बरामद हुई. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि इस काल धंधे से जुड़े कुछ और बड़े नाम उन्हें पता चल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details