दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नेशनल खेल प्रतियोगिता: पलवल की कवंतिका ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड - palwal student boxing championship

पलवल के सरस्वती महाविद्यालय की छात्रा ने 64 किलो भार बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता है. कॉलेज पहुंचने पर छात्रा का कॉलेज स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया. छात्रा ने कहा कि उसका ध्यान ओलंपिक मेडल लाने में लगा है.

पलवल बॉक्सिंग गोल्ड मेडल  पलवल छात्रा बॉक्सिंग चैंपियनशिप  भिवानी नेशनल खेल प्रतियोगिता  पलवल समाचार  palwal boxing gold medal  palwal student boxing championship  bhiwani national games competition
नेशनल खेल प्रतियोगिता में कवंतिका

By

Published : Mar 10, 2021, 10:52 PM IST

पलवल:भिवानी जिले में स्कूल गेम डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा नेशनल खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. जिसमें देश के अलग-अलग प्रदशों से खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसी खेल प्रतियोगिता में पलवल के सरस्वती महाविद्यालय में बी.कॉम प्रथम की छात्रा कवंतिका ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का और कॉलेज का नाम रोशन किया है.

कवंतिका ने ये गोल्ड मेडल 64 किलो भार में तेलंगाना की सीबाउंट को हराकर जीता. कवंतिका का कालेज पहुंचने पर स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया. कवंतिका ने बताया कि ये प्रतियोगिता हरियाणा के भिवानी जिले में हुई, जिसमें देश के सभी प्रदेशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और ये प्रतियोगिता 25 फरवरी से 28 फरवरी तक चली.

नेशनल खेल प्रतियोगिता में कवंतिका

ये भी पढ़ें-राज्य स्तरीय जूडो चैंपियनशिप: जूनियर वर्ग में महिला खिलाड़ियों ने जीता ऑल ऑवर का खिताब

उसने बताया की आज वो बहुत खुश है और उसका अगला लक्ष्य ओलंपिक में मेडल लाने का है. वहीं कॉलेज प्रिंसिपल अनीता देवी ने कहा कि वो बहुत खुश हैं क्योंकि उनके कॉलेज की छात्रा ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर कालेज और जिले का नाम रोशन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details