पलवल:भिवानी जिले में स्कूल गेम डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा नेशनल खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया. जिसमें देश के अलग-अलग प्रदशों से खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसी खेल प्रतियोगिता में पलवल के सरस्वती महाविद्यालय में बी.कॉम प्रथम की छात्रा कवंतिका ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का और कॉलेज का नाम रोशन किया है.
कवंतिका ने ये गोल्ड मेडल 64 किलो भार में तेलंगाना की सीबाउंट को हराकर जीता. कवंतिका का कालेज पहुंचने पर स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया. कवंतिका ने बताया कि ये प्रतियोगिता हरियाणा के भिवानी जिले में हुई, जिसमें देश के सभी प्रदेशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और ये प्रतियोगिता 25 फरवरी से 28 फरवरी तक चली.