दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में सांसों पर ऑक्सीजन का संकट, मैक्स अस्पताल में सिर्फ 2 घंटे की ऑक्सीजन बची - गुरुग्राम बढ़ता कोरोना संक्रमण

गुरुग्राम में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की सांसों पर ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है.

Gurugram Oxygen Crisis
मैक्स अस्पताल में सिर्फ 2 घंटे की ऑक्सीजन बची

By

Published : Apr 24, 2021, 9:25 PM IST

गुरुग्राम: जिले में कोरोना की लड़ाई में मरीजों के लिए प्राणवायु ऑक्सीजन का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की सांसों पर ऑक्सीजन का संकट बना हुआ है.

मैक्स अस्पताल में सिर्फ 2 घंटे की ऑक्सीजन बची

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि साइबर सिटी गुरुग्राम में एक बार फिर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होती जा रही है. बता दें कि गुरुग्राम के मैक्स अस्पताल में मात्र 2 घंटे की के लिए ऑक्सीजन बची है.

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन संकट: दिल्ली एम्स ने शुरू की इमरजेंसी भर्ती, एक घंटे के लिए थी बंद

बता दें कि मैक्स अस्पताल में फिलहाल 70 कोरोना के मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. मैक्स अस्पताल ने ट्वीट कर सरकार से ऑक्सीजन भेजने के लिए मदद की गुहार लगाई है.गौरतलब है गुरुग्राम में बीते 2 दिन में ही 4 बड़े अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिली है. ऐसे में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी खतरनाक हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details