दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और रिन्यू होने का रास्ता हुआ साफ - मुख्यमंत्री मनोहर लाल

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मेवात विकास बोर्ड की बैठक में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने तथा उनको रिन्यू करने के आदेश संबंधित विभाग को दे दिए गए हैं.

order given to the department regarding the creation and renewal of driving license in nuh
नूंह में नए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और रिन्यू होने का रास्ता हुआ साफ

By

Published : Nov 21, 2020, 1:52 PM IST

नई दिल्ली/नूंह : जिले के ट्रक ड्राइवरों के लिए अच्छी खबर है. पिछले करीब एक दशक से लाइसेंस नहीं बनने एवं नवीनीकरण नहीं होने की वजह से बेरोजगार हो चुके 40-50 हजार ड्राइवरों के लाइसेंस बनने तथा रिन्यू होने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मेवात विकास बोर्ड की बैठक में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने तथा उनको रिन्यू करने के आदेश संबंधित विभाग को दे दिए गए हैं. इतना ही नहीं अब लाइसेंस नवीनीकरण इत्यादि के लिए होने वाले ड्राइवरों की ट्रेनिंग प्रदेश के सभी जिलों से ली जा सकती है.

आपको बता दें कि सरकार ने लाइसेंस बनाने के लिए आठवीं पास की योग्यता की शर्त कर करीब एक दशक पहले रख थी. इसके अलावा आरटीओ कार्यालय नूंह में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने करीब एक दशक पहले छापेमारी की थी. जिसके बाद वह के रिकॉर्ड को अपने कब्जे में ले लिया गया था. मुख्यमंत्री उड़न दस्ते को उस समय शिकायत मिली थी. कि दूसरे राज्यों से बनवाए गए फर्जी लाइसेंस को यहां पर रिन्यू किया जा रहा है.

सीएम फ्लाइंग की छापेमारी के बाद रिकॉर्ड को कब्जे में लेने की वजह से उसी समय से लाइसेंस बनने और रिन्यू होने पर लगातार रोक लगी हुई है. बीच-बीच में लाइसेंस का मुद्दा मुख्यमंत्री के दफ्तर से आवास तक पहुंचा. लेकिन आठवीं पास की योग्यता की शर्त मेवात के ड्राइवरों के नवीनीकरण में बाधा बन गई.सरकार ने आठवीं पास की योग्यता को भी पिछले कुछ माह पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के बाद वापस ले लिया गया था. लेकिन उसके बावजूद भी चालकों के लाइसेंस बनाने तथा नवीनीकरण होने के मामले में रफ्तार नहीं पकड़ी.

जिले के तीनों विधायकों तथा मेवात विकास बोर्ड के सदस्य एवं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संवाद विकास बोर्ड की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से रखा. ताकि बेरोजगार हो चुके 40-50 हजार परिवार उजड़ने से बच जाए और उन्हें लाइसेंस बनने तथा नवीनीकरण होने के बाद फिर से रोजगार के अवसर प्रदान हो सके इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है.

उपायुक्त धीरेंद्र खटखटा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि कर दी है कि अब जल्द ही मेवात जिले के चालकों के लाइसेंस ना केवल नए बनाए जाएंगे ,बल्कि जिन चालकों के लाइसेंस रिन्यू नहीं हो पा रहे थे. उनको भी जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा. आपको बता दें कि मेवात हरियाणा ही नहीं बल्कि देश के उन जिलों में शामिल हैं. जिनमें ट्रक ड्राइवरों की संख्या सबसे अधिक है. कम पढ़े लिखे या अनपढ़ होने के बावजूद भी यहां के ट्रक चालक ड्राइविंग में पूरी तरह से माहिर है और देश के हर कोने में सामान लाने ले जाने का काम ट्रकों के माध्यम से करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details