नई दिल्ली/नूंह: जिले में जो मरीज लॉकडाउन के दौरान अपना इलाज नहीं करा पा रहे थे, उनकों अब चिंता करने की जरूरत नहीं है. नूंह के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में सोमवार से ओपीडी शुरू होने जा रही है.
बता दें कि इस ओपीडी के शुरू होने से बीमार व्यक्तियों को फरीदाबाद, दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. अब उनको भी मांडीखेड़ा अस्पताल में इलाज चंद घंटों बाद मिलना शुरू हो जाएगा. ये जानकारी सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने अपनी टीम के साथ अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा का दौरा कर ओपीडी शुरू करने की तैयारियों का जायजा लिया और अपने स्टाफ को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. सीएमओ ने पत्रकारों को बताया कि अल आफिया अस्पताल प्रांगण में टेंट इत्यादि लगाकर उसी के नीचे रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टाफ के अलावा जांच करने वाले डाक्टर और दवाई देने वाले स्टाफ को बैठाया जाएगा.
डॉक्टर सोमवार से अपना काम शुरू कर देंगे
उन्होंने बताया कि रविवार शाम तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. उन्होंने कहा कि जो लोग बीमार थे और लॉकडाउन की वजह से इलाज नहीं करा पा रहे थे. अब उनको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. सीएमओ ने कहा कि बच्चों, महिलाओं के डॉक्टरों के अलावा हड्डी, आंख, कान, नाक ,गला रोगों के डॉक्टरों के अलावा सामान्य जांच करने वाले डॉक्टर सोमवार से अपना काम शुरू कर देंगे.
उन्होंने बताया कि रविवार को ओपीडी चालू नहीं रहेगी. कुल मिलाकर दूसरे चरण के लॉकडाउन का समय बढ़ने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने ये फैसला लिया है. इसके अलावा जो 21 टीमें रोडवेज की बसों में गांव-गांव जाकर कोरोना कि सर्वे करने के साथ-साथ बीमार लोगों को दवाइयां दे रही है. उनकी सेवा इसी तरह जारी रखी जाएगी.
सीएमओ ने मेवात की जनता को मीडिया के माध्यम से ये भी भरोसा दिलाया कि उनकी कोशिश है कि 20 अप्रैल के बाद यहां पर कई प्रकार की सर्जरी भी शुरू करा दी जाएगी ,ताकि लोगों को समय पर इलाज मिल सके.