दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह में पिछले 24 घंटे में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, एक्टिव केस हुए 16 - नूंह कोरोना अपडेट

नूंह में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक नया केस सामने आया है. इसी के साथ जिले में अब कोरोना के 16 एक्टिव केस हैं.

one-new-corona-positive-case-found-in-nuh
नूंह में पिछले 24 घंटे में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला

By

Published : Jan 22, 2021, 10:39 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:जिले में पिछले 24 घंटे में गुरुवार और शुक्रवार दोपहर तक एक नया मामला सामने आया. वहीं एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में फिलहाल कोरोना के 16 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा अब तक जिले में कोरोना से 30 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जारी बुलेटिन में एक नया केस सामने आया. सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लिए जाने लगे हैं. नूंह में अब केवल 16 एक्टिव केस हैं.

नूंह जिले में करीब 53,560 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 49,872 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 3825 लोग रखे गए हैं.

ये भी पढ़ें-निकिता तोमर हत्याकांड HC में हुई सुनवाई, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1,75,208 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं. जिनमें से 1,71,158 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 1702 की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.

1671 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डॉ. अरविंद ने कहा कि जिले में अब एक एक्टिव केस है. अभी 1798 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है.

ये भी पढ़ें-लाइलाज बीमारी में भी वरदान साबित हो रहा है बोन मैरो ट्रांसप्लांट, जानें कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details