दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

24 घंटे में नूंह से मिला 1 कोरोना मरीज, एक्टिव केस 10 हुए - नूंह कोरोना अपडेट

नूंह में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ चुकी है. पिछले 24 घंटे में नूंह जिले से कोरोना का सिर्फ एक मरीज ही सामने आया है.

one new corona case found from nuh
नूंह कोरोना अपडेट नूंह एक कोरोना केस

By

Published : Jan 9, 2021, 6:16 PM IST

नई दिल्ली/नूंह: जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक मरीज की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव केस 10 हो गए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हुआ है. वहीं अब तक जिले में कोरोना से 30 लोगों की मौत हो चुकी है.

जिला नोडल अधिकारी डॉ. बसंत दुबे ने कहा कि नूंह से एक कोरोना मरीज सामने आया है. जिसे स्वास्थ्य विभाग ने अपनी निगरानी में रखा है. सीएचसी स्तर पर अब सैंपल लिए जाने लगे हैं.

बता दें कि नूंह जिले में करीब 53096 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 49141 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 3955 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 165063 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं. जिनमें से 159228 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी और 1695 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 1655 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details