नई दिल्ली/नूंह:जिले के गांवशमशाबाद खुर्द मग्गुबास में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या करने और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर अधमरा करने का मामला सामने आया है. हमले में फते मोहम्मद (50) नाम के व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं एक अन्य जुहरुद्दीन (60) नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 5 बजे फजर की नमाज पढ़ने के बाद फते मोहम्मद और जुहरुद्दीन अपने घर की तरफ लौट रहे थे. उसी दौरान बंदूक, लाठी डंडा, फरसा इत्यादि हथियारों से लैस डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इसके अलावा बचाव करने आए लोगों पर भी हमलावरों ने फायर कर दिया.