नई दिल्ली/नूंह:फिरोजपुर झिरका शहर में वन विभाग और नगर पालिका द्वारा हटाए गए अतिक्रमण से लोग बेहद नाराज हैं. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाते हुए सैकड़ों लोगों ने सोमवार को स्थानीय विधायक मामन खान, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, समाजसेवी उमर मोहमद पाड़ला के साथ एसडीएम रीगन कुमार को डीसी धीरेंद्र खडगटा के नाम ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान इन लोगों ने कहा कि जो अतिक्रमण अब तक 10-11 फरवरी को वन विभाग और नगर पालिका द्वारा हटाया गया है, उसको सिर्फ एक समुदाय विशेष तक सीमित रखा गया है. नेताओं के साथ मिलने वाले लोगों ने मांग की है कि अगर प्रशासन असलियत में अतिक्रमण को हटाना चाहता है तो फिरोजपुर झिरका शहर से शिव मंदिर तक कई किलोमीटर सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण है.
शहर में अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण है. देश में सबको समान अधिकार है. अगर एक के खिलाफ पीला पंजा चलता है तो दूसरे के खिलाफ क्यों नहीं चलाया गया. कुल मिलाकर अब अतिक्रमण को एक विशेष समुदाय के खिलाफ की गई कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है. जिससे लोगों में लगातार नाराजगी बढ़ती जा रही है और उनके समर्थन में अब इलाके के कई नेता उतर आए हैं.