नई दिल्ली/नूंह:शुक्रवार को बरसात के साथ आसमानी बिजली गिरने से रवा गांव में एक भाई की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अल आफिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों भाई बरसात से बचाव के लिए घर से दूर झोपड़ी बना रहे थे.
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मांडी खेड़ा ले गए. गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को उपचार के लिए शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
फिरोजपुर थाना प्रबंधक रमेश चंद्र ने बताया कि रवा गांव के दोनों भाई घर से दूर जंगल में बरसात से बचाव के लिए झोपड़ी बना रहे थे कि तभी अचानक बरसात के साथ आसमान से बिजली चमचमाने लगी. थोड़ी ही देर में शोराब व अरशद के ऊपर आसमानी बिजली गिर गई. जिसमें शोराब की मौके पर ही मौत हो गई.