दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: गौ मांस के शक में पिकअप ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई, 1 गिरफ्तार - latest news

गुरुग्राम में गौ मांस के शक में हुई पिकअप वैन ड्राइवर की पिटाई मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

one arrested in gurugram pickup van driver beating case
गौ मांस के शक में बेरहमी से पिटाई

By

Published : Aug 1, 2020, 12:47 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम से गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी की ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिसे देखकर किसी का भी कलेजा कांप उठेगा. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को मीट से भरी एक पिकअप गाड़ी को कई किलोमीटर पीछा कर कुछ कथित गौ रक्षकों ने पकड़ लिया और फिर चालक को नीचे उतार कर हथोड़े से इतना पीटा कf वो खून से लहूलुहान हो गया.

घटना की सामने आई वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कथित गौ रक्षक पिकअप चालक को बुरी तरह से पीट रहे हैं. इस दौरान देखने वालों की भीड़ भी जमा हो जाती है, लेकिन कोई मदद का हाथ आगे नहीं बढ़ाता है.

गौ मांस के शक में बेरहमी से पिटाई

बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक बादशाहपुर से मांस से भरा पिकअप वैन लेकर निकला था. जैसे ही पीड़ित युवक सदर बाजार की तरफ पहुंचा तो उसी वक्त घात लगाए दर्जनों गौरक्षकों ने उसे पकड़ लिया. इस दौरान वैन को भी बुरी तरह से तोड़ दिया गया. पीड़ित युवक को इतना मारा गया कि वो खड़ा भी नहीं हो पा रहा था.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित चालक को छुड़ाने की कोशिश की गई, लेकिन गौरक्षकों ने पुलिस से भी उलझने की कोशिश की. काफी देर के बाद मामला शांत कराया गया और पीड़ित चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मीट मार्केट में रहने वाले लोगों की माने तो तो पिकअप में गौ मांस नहीं भैस का मांस था, लेकिन कथित गौरक्षकों ने गौ मांस समझकर ड्राइवर को बुरी तरह पीट दिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details