नई दिल्ली/गुरुग्राम: जिले के फिरोज गांधी कॉलोनी में हुए विकास उर्फ अंडा की हत्या के मामले में पुलिस को पहली सफलता मिल गई है. पुलिस की अपराध शाखा यूनिट सेक्टर 10 ने खांडसा चौक से सालों से फरार बदमाश नवीन को दबोच लिया है.
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि नवीन ने ही विकास को मारने के लिए हमलावरों को हथियार सप्लाई किए थे. हालांकि पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर रही है कि किस गैंग के गुर्गो को इसने हथियार उपलब्ध कराए थे. एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह के मुताबिक इस हत्याकांड से जुड़े कई अहम सबूत पुलिस को मिले हैं. उसके आधार पर ही जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है.
दरअसल 29 मई को हुए इस हत्याकांड के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है. वहीं बुधवार रात को अपराध शाखा सेक्टर 10 के प्रभारी जितेंद्र कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर खंडसा चौक से रोहतक निवासी नवीन को पकड़ लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से पिस्टल और तीन राउंड गोली भी बरामद की.
पुलिस पूछताछ में नवीन ने बताया की वह दिल्ली के मंगोलपुरी से उसके दोस्त पवन से 45000 रुपये हथियार लेकर आ रहा था. वहीं उसने कबूला कि विकास हत्याकांड से पूर्व उसने ही बदमाशों को हथियार सप्लाई किए थे. उसने बदमाशों से जुड़ी कई अहम जानकारी पुलिस को दी है.
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नवीन पर 2019 में फरीदाबाद में एक हत्या में संलिप्त की बात भी उजागर हुई है. इसके अलावा बीते सात-आठ सालों से वह रोहतक, गुरुग्राम समेत कई जिलों में आपराधिक वारदात में संलिप्त रह चुका है. जिसमें पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. फिलहाल पुलिस रिमांड पर उससे पूछताछ कर रही है.