नई दिल्ली/नूंह:कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. जिले के अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा और राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में दो आइसोलेशन वार्ड बनाए हैं. इन 2 वार्डों में 37 बेड की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जिले में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक अस्पतालों में करीब 14 सौ लोगों का इलाज करने तक की क्षमता रखी गई है.
इस संबंध में डिप्टी सिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा के अलावा मेडिकल कॉलेज का आइसोलेशन वार्ड पूरी तरह से मरीजों के इलाज के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि अच्छी खबर है कि अभी तक नूंह जिले में एक भी मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं मिला है.