नई दिल्ली/नूंह: जिले में आपराधिक घटनाएंं रुकने नाम नहीं ले रही हैं, आए दिन लूटपाट, चोरी या फिर हत्या जैसे मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला जिले के मलाई गांव से सामने आया है जहां दहेज के लालच में ससुराल पक्ष ने महिला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के मुताबिक मलाई गांव के फारुख ने अपनी बेटी नजमा की शादी में हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज में दिए गए सामान से संतुष्ट नहीं थे और महिला को हमेशा तंग करते रहते थे. वहीं नजमा ने एक बच्चे को भी जन्म दिया, लेकिन दहेज लोभियों का मन फिर भी नहीं भरा.
ये भी पढ़ें:व्यापारियों को पसंद नहीं आ रहा ऑड-ईवन का फॉर्मूला: परमजीत सिंह पम्मा