नई दिल्ली/नूंह:नूंह रोडवेड डिपो ने अपने नाम एक खिताब हासिल किया हैं. पूरे हरियाणा में मेवात के चालक नंबर वन आए हैं. ये कहना है पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय भारत सरकार की सर्वे का. इस सर्वे के मुताबिक नूंह रोडवेज ईंधन बचाने के मामले में पूरे प्रदेश में सबसे टॉप है.
नूंह रोडवेज बना हरियाणा का नंबर वन बस डिपो नंबर वन नूंह डिपो
दरअसल पूरे प्रदेश में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ के द्वारा एक सर्वे हुआ था. इस सर्वे में नूंह रोडवेज के चालक बसों की एवरेज के मामले में सबसे अव्वल रहे. चालकों को इस उपलब्धि के लिए 50 हजार रुपये नकद राशि, शील्ड और प्रशंसा पत्र दिया गया है. प्रदेशभर में ईंधन बचाने में नंबर वन आने पर नूंह डिपो में खुशी का माहौल है.
ईंधन बचाने के मामले में हासिल की उपलब्धि
जीएम प्रदीप अहलावत ने इस उपलब्धि के लिए अपने चालकों को मुबारकबाद दी है. जिनकी वजह से यह मुकाम हासिल हुआ है. यह आलम तब है, जब नूंह रोडवेज के पास अच्छे दर्जे की बसें ही नहीं हैं. अधिकतर बसें तो परिचालकों की कमी और पुरानी होने के चलते रोड पर चलने लायक नहीं है.
बस चालकों को मिला श्रेय
जीएम ने बताया कि 16 जनवरी को पानीपत रिफाइनरी में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया गया है. उन्होंने बताया कि नूंह डिपो में कुल 89 बसें हैं. जिनमें से करीब 75 बस सड़क पर दौड़ रही है. कुछ बस चालकों की कमी की वजह से नही चल पा रही है. नई बसों से लेकर वॉल्वो बसों से लैस डिपो को भी यहां के चालकों के हुनर ने पीछे छोड़ दिया है.