नई दिल्ली/नूंह: हरियाणा में सरसों के उत्पादन में सबसे अव्वल जिलों की सूची में नूंह शामिल हो गया है. हरियाणा में रेवाड़ी के बाद सरसों उत्पादन में नूंह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. नूंह में पैदा होने वाली सरसों के उत्पादन के साथ-साथ गुणवत्ता काफी अच्छी है. ये जानकारी कृषि विभाग के क्वालिटी कंट्रोल इंस्पेक्टर डॉ. अजय कुमार ने दी है.
डॉ. अजय तोमर ने बताया कि जो आजकल कड़ाके की ठंड पड़ रही है. उससे किसानों की फसल को नुकसान हो सकता है, लेकिन नुकसान से बचने के लिए किसान भाई इन फसलों की सिंचाई करें और अगर सिंचाई के साधन उपलब्ध नहीं है, तो खेतों के आसपास शाम के समय हल्का धुंआ करें ताकि फसलों को ठंड से बचाया जा सके.
उन्होंने कहा कि सरकार ने नूंह जिले के कृषि विभाग को 24,000 हेक्टेयर भूमि में सरसों की बिजाई का लक्ष्य दिया था ,लेकिन कृषि विभाग ने 29,000 हेक्टेयर भूमि में सरसों की बिजाई कराई है, जो लक्ष्य से 5000 हेक्टेयर अधिक है. तोमर ने कहा कि इस बार सरसों की फसल अच्छी है और फिलहाल पीले-पीले फूल सब को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है. कुछ दिन बाद सरसों में फलिया आना शुरू हो जाएंगी.