नई दिल्ली/नूंह:देश कोरोना से लड़ रहा है, वहीं इस संकट की घड़ी में भी कुछ शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें हैं. पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गंगवानी गांव में जुआ खेल की रहे जुआरियों के ठिकाने पर छापेमारी कर पुलिस ने दो जुआरियों को दबोचने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन जुआरियों से करीब 10 हजार रुपये बरामद किए हैंं.
एसएचओ रतनलाल ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगवानी गांव में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है. अगर छापेमारी की जाए तो कुछ जुआरी काबू में आ सकते हैं. जानकारी मिलने के बाद गंगवानी गांव में पुलिस टीम ने छापेमारी की जिसमें तफज्जुल पुत्र शेर मोहम्मद के अलावा हाकम पुत्र ईसब निवासीयान गंगवानी को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है.