दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नूंह पुलिस को शिकारपुर गांव से बरामद हुई नशे की 26 हजार गोलियां - delhi ncr news

नूंह पुलिस को नशा तस्करी मामले में सफलता हाथ लगी है. पुलिस को शिकारपुर गांव के बस के पास से नशे की 26 हजार गोलियां बरामद हुई हैं. वहीं आरोपी शख्स पुलिस को देखकर भागने में कामयाब रहा.

Nuh police recovered 26 thousand intoxicating pills recovered from Shikarpur village
नूंह क्राइम न्यूज

By

Published : Jun 27, 2020, 9:43 PM IST

नई दिल्ली/नूंह:पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशा की खेप बरामद की है. पुलिस को शिकारपुर गांव के बस अड्डा के पास बनी दुकानों के सामने से 26 हजार नशीली गोलियां मिली हैं. वहीं इन दवाइयों की तस्करी करने वाला शख्स पुलिस को देखकर भागने में कामयाब रहा.

नशीली दवाइयों की तस्करी करता था

प्रबंधक अफसर सदर थाना तावडू जितेंद्र राणा ने बताया कि पुलिस की टीम रात के समय गश्त पर थी. इस दौरान गुप्तचर से सूचना मिली की मोहम्मद शाद नामक शख्स नशीली दवाइयों की तस्करी करता है. वो अभी-अभी एक नीले कट्टे में कुछ लेकर शिकारपुर गांव की तरफ गया.

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने शिकारपुर बस अड्डा के पास बनी दुकानों पर दबिश दी. यहां उन्होंने देखा कि एक शख्स दुकान के आगे खड़ा है. जिसने अपने कंधो पर नीले रंग का प्लास्टिक कट्टा रखा हुआ है. जो पुलिस को देख कर कट्टे को वहीं फेंक कर भाग गया.

जिसकी पहचान मोहम्मद शाद पुत्र अख्तर के रूप में हुई है. वहीं जब प्लास्टिक के कट्टे को चेक किया गया तो उसमें अलग-अलग कंपनियों की नशीली गोलियां बरामद हुई. जिनकी संख्या 26 हजार थी. वहीं नशीली दवाइयों की सप्लाई को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details